गुडग़ांव। :गुडग़ांव लेजर वैली ग्राउंड में शो का आयोजन किया। इस शो में गायिका नेहा कक्कड़, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी व मेहर मलिक, दिल्ली का डॉन आरजे नावेद संगीत व नृत्य से भरपूर प्रस्तुति दी।
फिलंस्टोन ग्रुप शहर के तत्वाधान में लेजर वैली ग्राउंड में 06 नवंबर 2015 को लंबीट्स इग्नाइट द फायर के आयोजन का लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया। इस आयोजन में शो के होस्ट रहे आर जे नवेद।
उन्होंने अपनी चिर परिचित अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया। प्रबंध निदेशक अमित लखनपाल, फिलंस्टोन ग्रुप के एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर अंकुश मेहता वहां मौजूद रहे। फिलस्टोन ग्रुप के प्रबंध निदेशक अमित लखनपाल ने कहा कि इस शो की सारी तैयारियां हो पहली ही पूरी कर ली गई थी।
उन्होंने बताया कि उनका यह पहला शो था और दूसरा शो मुंबई में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शो का उद्देश्य यही था कि देश के कलाकारों को मंच दिया जाए। वे आगे भी ऐसा करते रहेंगे।